top of page
Search

गैंग ऑफ श्रमिकपुर का पहला सीज़न आ चुका है : इसे देखिये और अपने साथियों से साझा कीजिए

Updated: Oct 19, 2022

क्या आप कर्मचारी राज्य बीमा (ESI) योजना के बारे में कुछ संक्षिप्त और रोचक जानकारी का इंतज़ार कर रहे हैं और सोचते हैं कि आप बेहतर तरीके से ESI चिकित्सा सेवा और हितलाभ प्राप्त करने में लाखों भारतीय श्रमिकों की कैसे मदद कर सकते हैं?


आप गैंग ऑफ श्रमिकपुर की इन तीन मिनट की कड़ियों (एपीसोड) को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाने के बारे में सोच सकते हैं- इसका पहला सीज़न अब यूट्यूब पर शुरू हो गया है I


गैंग ऑफ श्रमिकपुर एक श्रमिक विजय अपनी हांथ की उंगलियां गवां देता हैऔर कारखाने में दुर्घटना के बाद ESI से अपंगता हितलाभ हासिल करने की उसकी यात्रा की विस्तृत और ज्ञानवर्धक कहानी है I


यह एपीसोड बड़े प्रभावशाली तरीके से उन तमाम चुनौतियों के बारे में बात करती है जिनका एक श्रमिक को अपना ESI अपंगता हितलाभ शुरू करवाने में सामना करना पड़ सकता है I


इस पहले सीज़न के आठ एपीसोड (कड़ियों)

में विजय के संघर्ष को दिखाया गया है I

साथ ही ESI के जानकार एक चाय बनाने वाले व्यक्ति राजू (जो वास्तव में सेफ इन इंडिया के एक सलाहकार का प्रतिनिधित्व करता है) को उसे सलाह देते देखा जा सकता है I विजय के अन्य दोस्तों और विरोधियों के इस मुद्दे पर अपने-अपने विचार है I


विजय एक पावर प्रैस मशीन पर काम करते समय अपनी हांथ की उंगलियां गवां देता है ,जैसा कि भारत भर में हर वर्ष हजारों औद्योगिक श्रमिकों के साथ होता है I


नवम्बर-दिसम्बर 2022 में आने वाली कड़ियों की अगली श्रृंखला में हम ESI अपंगता हितलाभ और चिकित्सा सेवा संबंधी ESI प्रक्रियाओं की और आने वाली समस्याओं के बारे में बात करेंगे I


गैंग ऑफ श्रमिकपुर कर्मचारी राज्य बीमा योजना से संबंधित सबसे गंभीर मुद्दों को सामने लाने और उन पर चर्चा करने का हमारा प्रयोग है जिनका श्रमिक एवं उनके परिवार के सदस्य को निरंतर सामना करना पड़ता हैI


इस जानकारी को ज़्यादा से ज़्यादा श्रमिकों तक पहुँचाने के लिये हमें आप सभी के भरपूर सहयोग और समर्थन की ज़रूरत है I






आप कैसे मदद कर सकते हैं? आपकी छोटी सी कोशिश बड़ा बदलाव ला सकती है:


यहां देखें 1 मिनट का ट्रेलर


1. यूट्यूब पर: यदि आपको हमारी कोशिश अच्छी और उपयोगी लगी, तो कृपया इसे लाइक करें I कृपया सब्सक्राइब करना और सुझाव देना न भूलें I आपके सुझाव हमें गैंग ऑफ श्रमिकपुर की आने वाली कड़ियों को और बेहतर बनाने में मदद करेंगे I


2. आपके दोस्तों और जानपहचान के नैटवर्क में जो भी श्रमिकों के मुद्दों और ESIC की अपंगता हितलाभ प्रक्रिया के बारे में ज़्यादा जानने के इच्छुक हैं, कृपया उनके साथ इसे ज़्यादा से ज़्यादा साझा

करें I



3. यदि आप किसी भी ऐसे व्यवसाय या व्यापार के बारे में जानते हैं जहाँ दस से ज़्यादा लोग काम करते

हैं, उन्हें और उनके कर्मचारियों को ESI के बारे में जानकारी होनी चाहिये और इसका उपयोग करना

चाहिये I कृपया उनसे इसे साझा करें I


4. यदि आप किसी मज़दूर संघों, मजदूर समूहों, नागरिक समाज संगठनों या गैर सरकारी संगठनों आदि

को जानते हैं, कृपया उनसे इसे अपने सदस्यों के साथ साझा करने का अनुरोध करें I कृपया ध्यान दें

कि हम मजदूर संघ /समूह गठन करने का काम नहीं करते, इसलिये हमें श्रमिकों तक पहुँचने में

उनकी मदद की ज़रूरत होती है; उदाहरण के लिये, आजीविका ब्यूरो, ग्राम वाणी, जो देश भर के अपने

साथ जुड़े श्रमिकों तक हमारी बात पहुँचाने में मदद कर रहे हैं I



5. यदि आप किसी मीडिया चैनल (प्रिंट या इलैक्ट्रानिक) को जानते हैं जो इस श्रृंखला के बारे में लिख

सकते हैं या इसका प्रसार कर सकते हैं, तो कृपया इसे उनसे साझा करें और हमें बतायें कि हम उनसे

कैसे संपर्क कर सकते हैं, जिससे हम उन्हें इस श्रृंखला के बारे में अपनी इस उपयोगी फ़िल्म की जानकारी दे सके-उदाहरण के लिये, वर्करयूनिटी, जो अपना अनुसरण करने वाले श्रमिकों में इसका प्रचार करने में हमारी मदद कर रहे हैं I


6. यदि आप कुछ प्रभावशाली लोगों को जानते हैं, विशेष रूप से सोशल मीडिया पर, जो इस श्रृंखला को

श्रमिकों और कारोबारियों तक पहुँचाने में हमारी मदद कर सकें I


7. क्या आप व्यक्तिगत रूप से या अपनी कम्पनी के CSR या फाउंडेशन की तरफ से, या अपने किसी प्रिय

व्यक्ति की याद में आने वाली कड़ियों को प्रायोजित करना चाहेंगे, तो कृपया अनुमानित धनराशि के

साथ हमसे संपर्क करें I


8. यदि आप किसी भी प्रकार से हमारे साथ मिल कर काम करना चाहें- क्रियेटिव/ ESIC/ कार्य स्थान

सुरक्षा/ कांटैंट क्रियेशन/ को-ब्रांडिंग आदि – तो कृपया अपने विचारों के साथ हमसे संपर्क करें I



भारत में 3.5 करोड़ श्रमिक हैं जो हर महीने ESI किश्त का भुगतान करते हैं, और उनके नियोक्ता भी अपने हिस्से का भुगतान करते हैं I इसका मतलब ये है कि इन श्रमिकों के परिवारों सहित भारत में लगभग 14 करोड़ लोगों को ESI से अच्छी गुणवत्ता की चिकित्सा सेवा और अपंगता हितलाभ मिलनी चाहिये I लेकिन फिर भी ESI सेवाओं के बारे में उन्हें ठीक से जानकारी नहीं है I हमारे पास इससे संबंधित बहुत जानकारी/ आँकड़े हैं (इनमें से बहुत प्रक्रियाओं से हार मान लेते हैं जो पिछले कई दशकों में श्रमिक केंद्रित होने की जगह सरकारी/ बाबू केंद्रित बन गई हैं I ज़रूरत है कि ये 14 करोड़ लोग ये वीडियो देखें और हमसे तथा ESI से प्रश्न पूछें I जिससे हम इस मुद्दे पर और विषयवस्तु का निर्माण कर सकें और इन लोगों की मदद करना जारी रख सकें I


अनगिनत श्रमिक उन हित लाभों से अनजान हैं जो उन्हें मिल सकते हैं और मिलने चाहिये I 15 अगस्त, 2022

को गुरुग्राम में आयोजित गैंग ऑफ श्रमिकपुर के श्रमिक विमोचन पर हमारे द्वारा ESI सेवाओं में मदद प्राप्त कर चुके 300 से ज़्यादा चोटग्रस्त श्रमिकों ने शिरकत की I


हमने जानना चाहा कि इनमें से कितनों को लेबर फंड (श्रमिक कोष) से मिलने वाले विकलांग हित लाभ के बारे में जानकारी है, उनके जवाब यहाँ देखे जा सकते हैं :












संपर्क में बने रहें और सुरक्षित रहें I

हाथ बढ़ायें, हाथ बचायें I

66 views
bottom of page